Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, लगातार बढ़ रहा तापमान, चलने लगे लू के थपेड़े

Rajasthan Weather: राजस्थान में गर्मी से हाल बेहाल, लगातार बढ़ रहा तापमान, चलने लगे लू के थपेड़े

जयपुरः राजस्थान में मार्च के महीने में जून जैसी गर्मी का असर दिखने लगा है. प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ रहा है. जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित हर जगह गर्मी से हाल बेहाल है. राज्य के विभिन्न जिलों में अभी से लू के थपेड़े चलने लगे है. हालांकि आज से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में सक्रिय हो रहा है. 

कई जिलों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तर से हवा चलेगी. सिस्टम के प्रभाव से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट संभव है. तापमान में गिरावट के साथ मौसम में भी बदलाव होगा. 

अगले 48 घंटों में मौसम ड्राय रहने की संभावना जताई गई है. वहीं सीमावर्ती जिलों में बादलों की आवाजाही हो सकती है. जैसलमेर में सीजन में पहली बार पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. 

Advertisement