आज से राजस्थान में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने पश्‍चिमी विक्षोभ के चलते जारी किया अलर्ट

आज से राजस्थान में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने पश्‍चिमी विक्षोभ के चलते जारी किया अलर्ट

जयपुर : आज से राजस्थान में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के 11 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं 27 जिलों में हल्की बरसात की संभावना है. 

मौसम विभाग ने पश्‍चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का अलर्ट जारी किया है. 27-28 अक्टूबर को उदयपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है. बारिश के साथ ही प्रदेश में सर्दी बढ़ने की आशंका है.  

29-30 अक्टूबर को भी प्रदेश के दक्षिण भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. अरब सागर में बने डिप्रेशन सिस्टम के मजबूत होने के कारण बारिश होगी. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट आ सकती है.