अजमेरः प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण फेज-2 की शुरुआत हो गई है. 12 राज्यों में एक साथ अभियान चला रहा है. 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे. राजस्थान 49.37% निर्वाचक मैपिंग के साथ देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है. अजमेर जिले में 50% से अधिक मतदाताओं की मैपिंग पूर्ण, किशनगढ़ और केकड़ी शीर्ष पर है.
40 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की पहचान और लिंकिंग का कार्य तेजी से जारी है. बीएलओ हर घर कम से कम 3 बार दस्तक देंगे, नए मतदाताओं से फॉर्म-6 भरवाया जाएगा. ड्राफ्ट मतदाता सूची 9 दिसंबर को जारी होगी,अंतिम सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी. जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, निवास प्रमाण पत्र पंजीकरण के मान्य दस्तावेज है.
निर्वाचन विभाग ने की वॉलिन्टियर्स व हेल्पडेस्क की व्यवस्था की है. वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं को विशेष सुविधा दी जाएगी. निर्वाचन आयोग का लक्ष्य-'कोई पात्र वंचित न रहे, कोई अपात्र सूची में न जुड़े.