VIDEO: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 5 और 7 स्टार माइंस अवार्ड समारोह, 98 माइंस को मिलेगा सम्मान, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में  सोमवार को खनन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है. खनिज मंत्रालय और भारतीय खान ब्यूरो (IBM) द्वारा आयोजित इस 5 और 7 स्टार माइंस अवॉर्ड सेरेमनी में देशभर की 98 माइंस को सम्मानित किया जाएगा, जिनमें से 95 माइंस को 5-स्टार और 3 माइंस को सर्वोच्च 7-स्टार रेटिंग दी जाएगी. 

इस समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य वक्ता होंगे, जो राज्य की खनिज उपलब्धियों का बखान करेंगे. वहीं केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी अध्यक्षीय संबोधन देंगे. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सतीश चंद्र दुबे और खनिज मंत्रालय के सचिव वी.एल. कांताराव भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम का शुभारंभ IBM के सीजी इनचार्ज पीयूष नारायण शर्मा के स्वागत भाषण से होगा, जबकि उद्घाटन संबोधन सचिव कांताराव द्वारा किया जाएगा. समारोह में देश की उत्कृष्ट माइंस पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई जाएगी. 

समारोह के अंत में IBM के चीफ कंट्रोलर पंकज कुलश्रेष्ठ धन्यवाद ज्ञापन देंगे. इस आयोजन को खनन क्षेत्र में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है. स्टार रेटिंग प्रणाली के माध्यम से माइंस की पर्यावरणीय और सामाजिक जिम्मेदारियों को आंका जाता है, जिससे खनिज क्षेत्र में सस्टेनेबिलिटी और बेस्ट प्रैक्टिसेज को बढ़ावा मिलता है. समारोह के बाद दोपहर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्र और राज्य के सभी शीर्ष खनन अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

इस बैठक में नीलाम ब्लॉकों में शीघ्र खनन कार्य प्रारंभ करने, पर्यावरणीय पूर्वानुमति (EC), वन संरक्षण अधिनियम (FCA), भूमि वर्गीकरण, और चारागाह भूमि से NOC जैसे अहम बिंदुओं पर मंथन किया जाएगा. इसके अलावा, डीएमएफ ऑडिट, एनएमईटी फंड, और क्वार्ट्ज, फेल्सपार, माईका व बेराइट जैसे खनिजों को प्रमुख खनिज घोषित करने के प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी. राज्य में ब्लॉक नीलामी प्रक्रिया में राजस्थान की अग्रणी भूमिका को देखते हुए, यह बैठक भविष्य की रणनीतियों के निर्धारण के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है.गौरतलब है कि राजस्थान ने पिछले वित्त वर्ष में 34 खनिज ब्लॉकों की सफल नीलामी कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है, जिससे यह राज्य खनिज क्षेत्र में रोल मॉडल के रूप में उभर रहा है.