जयपुर: राजस्थान सौर ऊर्जा उत्पादन में सिरमौर बन गया है. रेगिस्तान में बिजली की खेती हो रही है. एक वर्ष में 43 फीसदी उत्पादन बढ़ा है. राजस्थान में अप्रैल में देश में सोलर से सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन हुआ है.
अप्रैल में 5,687 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ. जो गत वर्ष से करीब 1,731 लाख यूनिट अधिक है. ऊर्जा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान उत्तरी क्षेत्र का सबसे बड़ा हब बना है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ विंड एनर्जी के प्रोडक्शन में राजस्थान पिछड़ा है.
हालांकि इस वर्ष राजस्थान में गत वर्ष के मुकाबले विंड एनर्जी प्रोडक्शन में बढ़ोतरी हुई है. इस वर्ष राजस्थान ने विंड एनर्जी में 673लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया है. जबकि गत वर्ष यह आंकड़ा 516 लाख यूनिट ही था.