चित्तौड़गढ़ (पी.के अग्रवाल) : राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर आज हम बात कर रहे हैं- नव उत्थान और नई पहचान के उस बढ़ते राजस्थान की, जिसने बीते दो सालों में विकास की दिशा में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश ने माइनिंग सेक्टर से लेकर चिकित्सा, सड़क निर्माण, जल संरक्षण और निवेश तक हर क्षेत्र में प्रगति की नई गाथा लिखी है. जिले की प्रभारी मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यक्रमों में इन उपलब्धियों को विस्तार से रखा.
राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर प्रदेश की प्रगति का विस्तृत खाका सामने आया है. इनमें सबसे बड़ी उपलब्धि है. माइनिंग सेक्टर में राजस्थान का देश में दूसरा स्थान हासिल करना. मिनरल एक्सप्लोरेशन, नीलामी प्रक्रिया, नीतियों के सरलीकरण और नवाचारों ने इस सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. प्रदेश में मेजर मिनरल के 73 ब्लॉकों की नीलामी सिर्फ दो साल में पूरी हुई, जबकि कुल 112 ब्लॉकों की सफल नीलामी ने राजस्थान को निवेशकों की पहली पसंद बना दिया. इसके साथ ही माइनर मिनरल के 1209 ब्लॉकों की नीलामी ने नया रिकॉर्ड बनाया है. राजस्थान अब एआईएमएल आधारित खनिज खोज और क्रिटिकल मिनरल्स के एक्सप्लोरेशन में देश का अग्रणी प्रदेश बन रहा है. “राजस्थान आज समावेशी विकास की मिसाल बन चुका है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों से प्रदेश में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और जन विश्वास बढ़ा है. हर जिले ने अपने क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं और जनता के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आया है.
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण विकास में भी अभूतपूर्व कार्य किए हैं. चिकित्सा क्षेत्र में नए डॉक्टरों और एएनएम की नियुक्तियों ने सेवाओं को मजबूत किया है. जिन क्षेत्रों में संसाधनों की कमी थी, वहां विशेष फोकस के साथ स्टाफ की तैनाती की जा रही है. कृषि क्षेत्र में खाद की कमी की शिकायतों पर सरकार ने तुरंत संज्ञान लेकर किसानों को राहत दी.
साथ ही जल संरक्षण के कार्यों ने चित्तौड़गढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाया. जिले को जल शक्ति मंत्रालय की श्रेणी-3 में 25 लाख रुपये का राष्ट्रीय सम्मान मिला है. यही नहीं, जिले में वर्षों से लंबित निबाड़ा सड़क का फोरलेन निर्माण भी 181 करोड़ की स्वीकृति के साथ शुरू होने जा रहा है. “हमारी सरकार ने हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की है. चाहे किसानों को खाद उपलब्ध कराना हो या चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करना-हर क्षेत्र में त्वरित राहत दी गई है. चित्तौड़गढ़ को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान मिले हैं, वे जिले की मेहनत और सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण हैं.
राइजिंग राजस्थान 2024 के दौरान खनन और पेट्रोलियम क्षेत्र में एक लाख करोड़ रुपये के 303 एमओयू साइन किए गए, जिनमें से 35 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर ग्राउंड ब्रेकिंग शुरू भी हो चुकी है. सरकारी विभाग अब पेपरलेस कार्यशैली की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं-ई-रवन्ना, ई-पेमेंट, मोबाइल एप, व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और ऑटोमेटेड वेब्रिज जैसी सुविधाओं से माइनिंग सेक्टर तकनीकी रूप से और ज्यादा पारदर्शी बन रहा है. इसके साथ ही जिलों में आवासीय योजनाओं को भी गति दी जा रही है. चित्तौड़गढ़ की नरपत की खेड़ी में 40 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय योजना विकसित की जा रही है.
-राजस्थान माइनिंग सेक्टर में देश में दूसरा सबसे आगे
-दो साल में मेजर मिनरल के 73 ब्लॉक सफलतापूर्वक नीलाम
-1209 माइनर मिनरल ब्लॉकों की रिकॉर्ड नीलामी
-चित्तौड़गढ़ को जल संरक्षण पर राष्ट्रीय सम्मान
-निम्बाहेड़ा सड़क फोरलेन परियोजना को 181 करोड़ की मंजूरी
-चिकित्सा–कृषि क्षेत्रों में त्वरित राहत और नई नियुक्तियां
-राइजिंग राजस्थान में 1 लाख करोड़ के एमओयू साइन