जयपुर : राजस्थान में मानसून की मेहर बरस रही है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 57. 22% पानी है. प्रदेश में इस मानसून 62 बांध लबालब हो गए हैं. इस मानसून 170 सूखे बांधों में पानी आया है.
जयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से 35 प्रतिशत ज्यादा पानी है, कोटा संभाग के बांधों में पिछले साल से 25 प्रतिशत ज्यादा पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से 14 प्रतिशत ज्यादा पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में पिछले साल से 9 प्रतिशत ज्यादा पानी है.