जयपुर: राजस्थान में मानसून की मेहर बरस रही है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे की बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है.
भरतपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश का जोर रहा है. प्रदेश में 26 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. धौलपुर में तीन जगह अतिभारी और 12 जगह भारी बारिश दर्ज हुई है.
भरतपुर में आठ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई. धौलपुर के बाड़ी में 158 और धौलपुर शहर में 145 MM बारिश दर्ज हुई. प्रदेश के 32 बांधों में पानी की आवक हुई है.