जयपुर : राजस्थान में मानसून की झमाझम हो रही है. मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया भारी है. अलवर, जयपुर, दौसा, अजमेर, भीलवाड़ा जिलों में अलर्ट जारी किया है. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने संभावना है.
साथ ही एक-दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना जताई है. आकाशीय बिजली चमकने के साथ तेज सतही हवाओं के चलने की भी संभावना जताई है. आगामी 3 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है.
बता दें कि मंगलवार को बांसवाड़ा के सल्लोपाट में सर्वाधिक 120 मिमी बारिश दर्ज की गई. जयपुर में 77.8 और जमवारामगढ़ में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड दर्ज हुई. राज्य में मंगलवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज का गई.
वहीं उत्तर प्रदेश के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्से तरबतर हो रहे है. राज्य के पूर्वी भागों में एक हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में बारिश नहीं होने से गर्मी पड़ रही है. आगामी 2 से 3 तीन में मानसून पश्चिमी राजस्थान पहुंच सकता है.