Rajasthan News: CM अशोक गहलोत का फैसला, राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट सुविधा; प्रथम चरण में 100 महाविद्यालयों में उपलब्ध होगी सुविधा

Rajasthan News: CM अशोक गहलोत का फैसला, राजकीय महाविद्यालयों में मिलेगी कैंपस प्लेसमेंट सुविधा; प्रथम चरण में 100 महाविद्यालयों में उपलब्ध होगी सुविधा

जयपुर: प्रदेश के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने इस योजना हेतु 9.18 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है. साथ ही, राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट सुविधा योजना की क्रियान्विति हेतु दिशा-निर्देशों के प्रारूप का अनुमोदन किया है.

प्रस्ताव के अनुसार, प्रथम चरण में 100 राजकीय महाविद्यालयों में कैंपस प्लेसमेंट योजना प्रारंभ की जाएगी जिसके तहत महाविद्यालयों में कम से कम वर्ष में दो बार कैंपस प्लेसमेंट आयोजित किए जाएंगे. कैंपस प्लेसमेंट से पूर्व विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट के माध्यम से सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में वृद्धि होने के साथ ही उन्हें रोज़गार प्राप्त करने में सुगमता होगी.

 

इसके अतिरिक्त विभिन्न विशेषज्ञ संस्थानों जैसे भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान (आईआईआरएस), राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (एनआरएससी), राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (एनसीएल) पुणे, राष्ट्रीय जैव विज्ञान केंद्र बैंगलोर एवं सेबी के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यार्थियों का कौशल संवर्द्धन किया जाएगा.