Rajasthan News: राज्य कर्मचारियों के लिए CM गहलोत का तोहफा, खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

Rajasthan News: राज्य कर्मचारियों के लिए CM गहलोत का तोहफा, खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने पर मिलेगा स्पेशल इन्क्रीमेंट

जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को स्पेशल इन्क्रीमेंट देने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इससे कार्मिकों को खेलों में प्रोत्साहन मिलेगा.

प्रस्ताव के अनुसार एक अप्रैल, 2023 एवं इसके पश्चात् पात्र कार्मिकों को स्पेशल इन्क्रीमेंट के लिए खेल आयोजन के पूर्णता की दिनांक से 6 माह की अवधि में आवेदन करना होगा. कार्मिकों को राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीतने करने पर क्रमशः 1 एवं 2 स्पेशल इन्क्रीमेंट वैयक्तिक वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

अधिकतम 5 स्पेशल इन्क्रीमेंट ही मिलेंगे:
कर्मचारियों को पूरे सेवाकाल में अधिकतम 5 स्पेशल इन्क्रीमेंट ही मिलेंगे. स्पेशल इन्क्रीमेंट का लाभ खेल प्रतियोगिता की समाप्ति वाले माह के अगले माह की पहली तारीख से देय होगा.