Rajasthan News: प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक ! मंत्री टीकाराम जूली के आग्रह पर सरिस्का में एक कोर रूट खोल सकता वन विभाग

जयपुर: प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में मानसून ब्रेक रहेगा !  1 जुलाई से रणथंभौर, सरिस्का टाइगर पार्क बंद हो जाएंगे. ऐसे में यहां पर्यटन गतिविधियां बंद हो जाएंगी. 1 जुलाई से 30 सितंबर तक दोनों टाइगर पार्क बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान रणथंभौर, सरिस्का का बफर खुला रहेगा. रणथंभौर बफर के जोन 6 से 10 में पर्यटन गतिविधियां जारी रहेगी. सरिस्का में टहला और सदर रूट व बफर रूट खुला रहेगा. बता दें कि तीन महीने मानसून के दौरान टाइगर पार्क बंद रहते हैं. 

वहीं दूसरी ओर सरिस्का टाइगर रिजर्व को लेकर मंत्री टीकाराम जूली के आग्रह पर वन विभाग एक कोर रूट खोल सकता है. मानसून ब्रेक के दौरान कोर रूट तीन महीने मंद रहते हैं. महज, बफर के 'बारा लिवारी' रूट पर सफारी होती है, बाला किला क्षेत्र भी खुला रहता है. 

सरिस्का में सफारी के लिए कोर के चार रूट:- 

रूट 1: सरिस्का गेट, काला कुआं, गघेडी, घाणका तिराहा, उदयनाथ, तारुंडा, ब्रह्मथ, काली घाटी (58KM)

रूट 2: सरिस्का गेट, तारूंडा, ब्रह्मथ, कालीघाटी, बाबरी गेट, कांकवाडी सरिस्का (55 किमी)

रूट 3: सरिस्का गेट से भर्तृहरि तिबारा, करणा का बास, जलेबी चौक
आल गुवाल, एंक्लोजर, नया पानी, भैरू का तिराहा, काली घाटी, पांडुपोल (60 किमी)

रूट 4: तहला गेट, चमारी का बेरा, आठवीं मील, काबरी गेट, कांकवाड़ी, काली घाटी से टहला (38 KM)

 

वहीं जिप्सी संचालक, गाइड व होटल संचालक रूट नंबर 3 को खुला रखने के पक्ष में है. इस रूट पर एसटी 7, 8, 15 का मूवमेंट रहता है, एसटी 9 व 21 भी कभी कभी इस रूट पर नजर आते हैं.