Rajasthan News: RTH बिल को लेकर जारी आंदोलन जल्द समाप्त होने के आसार, देर रात CMR में हुई वार्ता; कुछ प्रमुख मुद्दों पर बनी सहमति

जयपुर: राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में चल रहा आंदोलन जल्द समाप्त हो सकता है. इसको लेकर देर रात मुख्यमंत्री आवास पर अहम मीटिंग हुई है. मीटिंग के बाद कई बिंदुओं पर सहमति बन गई. ऐसे में जल्द आंदोलनरत चिकित्सकों के साथ सुखद खबर आने की चर्चा है. निजी अस्पतालों की हड़ताल खत्म होने के आसार है. मिली जानकारी के अनुसार RTH से फिलहाल बड़े निजी अस्पताल बाहर रह सकते हैं. 

ऐसे अस्पताल जिन्होंने सरकारी मदद नहीं ली उनको फिलहाल छूट मिल सकती है. इसी के चलते आज हड़ताल को लेकर फैसला हो सकता है. इसके अलावा सभी सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेज भी इस बिल के दायरे में आएंगे. बड़े निजी अस्पतालों को सरकार अगले चरण में शामिल करने की कोशिश करेगी. आपको बता दें कि सरकार ने 21 मार्च को राइट टू हेल्थ बिल पास किया था. डॉक्टर्स 19 मार्च से ही हड़ताल पर है.