Rajasthan News: भारत-पाक सीमा पर आज से 'ऑपरेशन सर्द हवा', सरहद पर आज से बढ़ाया सुरक्षा पहरा; घुसपैठ के मंसूबे होंगे नाकाम

जैसलमेर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ अब अपनी चौकसी बढ़ा देगी. बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनकी हौसला अफजाई करते अधिकारी भी तैनात है और कड़ी निगरानी रखी जाएगी. जानकारी के अनुसार बॉर्डर पर ऑपरेशन सर्द हवा आज से शुरु किया गया है. जिसके चलते सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. 21 जनवरी से शुरु हो रहा ऑपरेशन सर्द हवा 28 जनवरी तक चलेगा.

गौरतलब है कि बीएसएफ अपने रुटिन एक्सरसाइज के दौरान गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है. हर साल यह अभियान चलते हैं और इस दौरान सीमा पार कड़ी निगरानी रखी जाती है. जानकारी के अनुसार इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिलता है. सर्दी के मौसम में देर रात से सुबह तक धुंध भी छा जाती है. इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ न हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन सर्द हवा के तहत कड़ी निगरानी की जाती है.  साथ ही इस बार अत्याधुनिक हथियारों के साथ पेट्रोलिंग की जाएगी. 

ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेगी:
इसके साथ ही ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेगी. सीमा क्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी वाहनों के माध्यम से लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. इस दौरान केमल पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी जाती है. आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक ऑपरेशन सर्द हवा में यह प्रक्रिया की जाती है. इसके अलावा खुर्रा चैकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाती है. जानकारी के अनुसार ऑपरेशन सर्द हवा के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग भी सक्रिय रहती है. इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है. बीएसएफ में हैडक्वार्टर पर कार्यरत जवानों व अधिकारियों को इस ऑपरेशन के तहत सीमा चौकियों पर लगाया जाएगा. सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ पेट्रोलिंग व गश्त भी बढ़ाई जाएगी. जिससे धंध का सहारा लेकर कोई घुसपैठ ना हो.