Rajasthan News: सहकारिता विभाग के नेतृत्व में गृह निर्माण सहकारी समितियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद

जयपुर: प्रदेश के सहकारिता विभाग के नेतृत्व में गठित कमेटी की ओर से 4 गृह निर्माण सहकारी समितियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए क्या है. 

गृह निर्माण सहकारी समितियों के अवैध कारोबार के मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत एक कमेटी का गठन किया हुआ है. इस कमेटी में उप रजिस्ट्रार सहकारिता जयपुर शहर देशराज यादव, उप रजिस्ट्रार जेडीए नवल किशोर मीणा और सहायक पुलिस आयुक्त महावीर मीणा शामिल है. इस कमेटी ने आज 5 टीमों का गठन किया. इन टीमों ने 4 गृह निर्माण सहकारी समितियों के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी संख्या में जमीनी कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए. 

इन सभी गृह निर्माण सहकारी समितियों का पहले अवसायन हो चुका है. सहकारिता विभाग की ओर से नियुक्त किए गए अवसायक के पास समिति के सारे अधिकार चले गए हैं. इन समितियों को अपना सारा रिकॉर्ड अवसायक को जमा कराना था. लेकिन इन समितियों के कारिंदो दो ने ऐसा नहीं किया. सहकारिता विभाग को इन समितियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी कि यह अभी भी अवैध कारोबार के धंधे में शामिल हैं. इसी सूचना पर इन टीमों ने आज गृह निर्माण सहकारी समितियों के विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे. आपको बताते हैं इन टीमों की पूरी कार्रवाई के बारे में

- सबसे पहले म्यूच्यूअल गृह निर्माण सहकारी समिति के सिरसी रोड और चोमू हाउस सर्किल स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई 

- इनके कर्ता-धर्ता शंकर लाल शर्मा और दिनेश चौधरी के कार्यालयों दस्तावेज बरामद किए गए

- एक टीम ने कृष्णापुरी गृह निर्माण सहकारी समिति के गांधीनगर मोड़ स्थित कार्यालय पर धावा बोला 

- यहां बरामद दस्तावेजों में गांधी गृह निर्माण सहकारी समिति 

- और इंद्रपुरी ग्रह निर्माण सहकारी समितियों के दस्तावेज भी शामिल थे 

- जबकि सहकारिता विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इस पते पर कृष्णापुरी गृह निर्माण सहकारी समिति का ही कार्यालय है 

- इसके बावजूद एक ही कार्यालय में 3 समितियों के रिकॉर्ड टीम ने जब्त किए 

- इसके कर्ता-धर्ता महेंद्र हल्दिया बताए जा रहे हैं 

- रामराज गृह निर्माण सहकारी समिति के जेएलएन मार्ग स्थित श्री विहार कॉलोनी के कार्यालय से भी बड़ी संख्या में दस्तावेज बरामद किए गए 

- यहां बैक डेट में पट्टे भी जब्त किए गए

- समिति का कर्ताधर्ता जानकी शरण अग्रवाल मौके से फरार हो गया

- यहां पर अनंतपुरा चमनपुरा गृह निर्माण सहकारी समिति के दस्तावेज भी बरामद किए गए 

- जबकि ग्रामीण क्षेत्र की इस समिति का तो पहले ही विभाग रजिस्ट्रेशन रद्द कर चुका है 

- इसके बाद इंदिरा गृह निर्माण सहकारी समिति के किसान मार्ग टोंक फाटक स्थित कार्यालय में भी छापेमारी की गई 

- यहां भी रिकॉर्ड बरामद किया गया

- इन समितियों के ठिकानों से रसीद बुक, कार्यवाही विवरण, अलॉटमेंट रजिस्टर और सदस्यता सूची आदि दस्तावेज बरामद किए गए

इन गृह निर्माण सहकारी समितियों से जब्त दस्तावेजों की सहकारिता विभाग के स्तर पर जांच की जाएगी. गड़बड़ी पाए जाने पर इन समितियों के कर्ताधर्ताओं के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज किए जाएंगे. इससे पहले भी विभाग ने 4 गृह निर्माण सहकारी समितियों के खिलाफ पुलिस में मामले दर्ज कराए थे.