VIDEO: राजस्थान में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल बीमा पॉलिसी वितरण शुरू, कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने की शुरुआत, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा पॉलिसी का वितरण शुरू हो गया है. कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने यहां पंत कृषि भवन से पालिसी वितरण की शुरुआत की. बड़ी बात यह है कि देशभर में आठ करोड़ पॉलिसी में से अकेले राजस्थान में 2 करोड़ 16 लाख पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है. डा. किरोड़ी ने किसानों को लेकर क्या कुछ कहा.

कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि मेरी पालिसी मेरे हाथ एक नवाचार है. पूरे देश में इसकी शुरुआत राजस्थान से हुई और पूरे देश ने इसे अपनाया है. राजस्थान एक मॉडल स्टेट बन गया. पूरे देश में 8 करोड़ 71 लाख पॉलिसी है, इसमें से राजस्थान में 25 प्रतिशत यानि 2 करोड़ 16 लाख पालिसी हुई. आज से प्रदेश में कैंप शुरू हो गया और पालिसी का वितरण शुरू किया गया है. किसानों को घर जाकर विभाग पालिसी देगा. अब केसीसी होल्डर को भी जाेड़ा जा रहा है. रबी फसल के दौरान किसानों को पर्याप्त मात्र में खाद-बीज मिलेगा. हमारे ग्रामीण सेवा शिवरों में सरसों और गेहूं के मिनीकिट बांटे जा रहे हैं. यह भी सुश्चित किया जा रहा है कि लगातार विजिट कर फर्टिलाइजर में कालाबाजारी तो नहीं हुई या कहीं घटिया तो नहीं दिया जा रहा है. 

प्रदेश में बेहतर मानसून के बाद किसान अब रबी की तैयारी में जुट गया है. किसानों का कहना है कि इस बार रबी का रकबा बढ़ेगा. खेतों तक पानी ज्यादा पहुंचेगा तो खेती भी अच्छी होगी. किसानों ने कहा कि पॉलिसी वितरण से बड़ी राहत मिली है. 

प्रदेश में नकली खाद-बीज के खिलाफ कृषि मंत्री की धरपकड़ और अच्छी बारिश के बाद उम्मीद है कि रबी की फसल बेहतर रहेगी. उधर, किसान ने भी कहा कि खेत तक पानी  पहुंचेगा तो फसल का रकबा भी बढ़ाया जाएगा. देखने वाली बात रहेगी कि विभाग किसान की मांग को किस तरह पूरा करता है ताकि किसान को मुनाफा हो सके.