राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा, अमेरिका से आए कोयले में मिलावट, करोड़ों का घोटाला उजागर

जयपुरः राजस्थान पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. अमेरिका से आए कोयले में मिलावट, करोड़ों का घोटाला उजागर हुआ है. सिरोही में नकली कोयला पाउडर डस्ट मिलाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ. ADG क्राइम दिनेश MN ने बताया कि CID क्राइम ब्रांच की टीम को पिछले कुछ समय से सूचनाएं मिल रही थी. USA से आयातित उच्च गुणवत्ता वाले कोयले (पेटकॉक) की चोरी की सूचनाएं मिल रही थी. 

मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के कुछ कोयला माफियाओं ने एक फैक्ट्री किराये पर ले रखी थी. पिण्डवाड़ा-आबूरोड NH27 पर भुजेला स्थित तुलसी होटल के पीछे किराए पर बंद फैक्ट्री ले रखी थी. ये शातिर अपराधी ट्रक ड्राइवरों को मोटी रकम का लालच देते थे.  

लालच देकर उनके ट्रकों से 5 से 10 टन शुद्ध विदेशी कोयला निकलवा लेते थे. उसकी जगह उतनी ही मात्रा में नकली कोयला पाउडर डस्ट मिला देते थे. चोरी किए गए इस बेशकीमती कोयले को गिरोह द्वारा छोटी औद्योगिक इकाइयों को बेचकर लाखों रुपये की अवैध कमाई की जा रही थी.