राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 13 और 14 सितंबर को आयोजित होगी परीक्षा

जयपुर : राजस्थान के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2025 परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. 13 और 14 सितंबर को कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आयोजित होगी.  

13 सितंबर को दूसरी पारी और 14 सितंबर को दोनों पारियों में परीक्षा होगी. राजस्थान मुख्यालय की साइट से एडमिट कार्ड 11 सितंबर से डाउनलोड होंगे. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था राज्यभर में की गई है.

वहीं बोर्ड ने साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन किया है. उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी. ऐसे में उनका प्रवेश पत्र अभी अपलोड नहीं किया जाएगा.