VIDEO: राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने इंतजार किया खत्म, बोर्ड ने परीक्षा की तिथियां की घोषित, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2025 की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. अभ्यर्थियों का लंबे समय से इंतजार खत्म करते हुए पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड ने परीक्षा की तिथियां और एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया की घोषणा कर दी है.

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड, बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस भर्ती की लिखित परीक्षा 13 और 14 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. 13 सितम्बर को परीक्षा केवल दूसरी पारी में होगी, जबकि 14 सितम्बर को दोनों पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भागीदारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था राज्यभर में की गई है.अभ्यर्थी 9 सितम्बर 2025 से अपने परीक्षा केंद्र, जिला और पारी से संबंधित जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे. वहीं, प्रवेश पत्र 11 सितम्बर से एसएसओ आईडी के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे. बोर्ड ने साफ किया है कि जिन अभ्यर्थियों ने कांस्टेबल बैंड के लिए आवेदन किया है, उनके लिए लिखित परीक्षा आयोजित नहीं होगी. ऐसे में उनका प्रवेश पत्र भी अपलोड नहीं किया जाएगा.

परीक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देश:
पुलिस भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
-अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.
-परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
-प्रवेश पत्र के साथ अभ्यर्थी को अपना हाल ही का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो और एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या मतदाता पहचान पत्र) साथ रखना होगा.
-ड्रेस कोड का पालन करना होगा और केवल नीले या काले रंग की स्याही वाला पारदर्शी बॉल पेन परीक्षा केंद्र पर लाना होगा.
-मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, घड़ी, कैलकुलेटर, पर्स, बैग और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित रहेंगे.

राजस्थान पुलिस भर्ती बोर्ड ने इस बार परीक्षा प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और सुरक्षित बनाने पर जोर दिया है. परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. हर उम्मीदवार की पहचान और गतिविधियों की बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी की संभावना न रहे.प्रवेश पत्र डाउनलोड करने या किसी अन्य तकनीकी समस्या के समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. अभ्यर्थी राजकॉम के हेल्पलाइन नंबर 7340557555 या 9352323625 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा विभाग के संपर्क नंबर 0141-2821597 या ईमेल [email protected] पर भी सहायता प्राप्त कर सकते हैं.पुलिस भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की सख्त सलाह दी है. किसी भी नियम की अनदेखी से अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है.