जयपुर: मणिपुर मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक पैदल मार्च निकाला जा रहा है. इसके साथ ही विपक्षी पार्टियां अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन कर रही है. राजधानी जयपुर में भी कांग्रेस ने पैदल मार्च किया है. इस दौरान मंत्री महेश जोशी ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मणिपुर के हालात और राजस्थान के हालात एक से ही है क्या? यहां कानून का राज है. राजस्थान में जब-जब कानून तोड़ने का प्रयास हुआ तब-तब कार्यवाही हुई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले समय में जो भी घटनाएं हुई है उन सबको सामने लाया गया है. भाजपा झूठ पर झूठ बोलने का कार्य कर रही है. वहीं राजेंद्र गुढ़ा के द्वारा लगाए गए आरोपों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनके खिलाफ मानहानि की एफआईआर दर्ज करवा रहा हूं. इस बारे में मैं वकीलों से राय ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने की साजिश है.