Rajasthan Politics: मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर कसा तंज, बोले- विधानसभा में बैठकर आमने-सामने की लड़ाई लड़ी जाएगी

Rajasthan Politics: मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर कसा तंज, बोले- विधानसभा में बैठकर आमने-सामने की लड़ाई लड़ी जाएगी

झुंझुनू: मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद भी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा सरकार पर तंज कस रहे हैं. बीती रात मंत्री पद से बर्खास्तगी के आदेशों के बाद राजेन्द्र गुढ़ा अपने गांव गुढ़ा आ गए थे. फर्स्ट इंडिया से खास बातचीत करते हुए राजेन्द्र गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर जमकर निशाना साधा.

राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा की अब वे विधानसभा में बैठकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आमने सामने की लड़ाई लड़ी जाएगी. गुढ़ा ने कहा की सरकार केवल दिल्ली में बैठे अपने आलाकमान को खुश करने में लगी है. सरकार को महिलाओं की सुरक्षा से कोई मतलब नहीं है. 

 

वहीं पेपर लीक मामले में भी राजेन्द्र गुढ़ा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवथा चौपट हुई पड़ी है और पेपर लीक होने से बेरोजागरों के सपनों पर पानी फिर रहा है. राजेन्द्र गुढ़ा से खास बात की सवांदाता सत्यनारायण शर्मा ने...