जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने एडीजी-एसओजी सहित समस्त कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची भेजी है. परीक्षा अवधि के दौरान इन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. जिसकी जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव ने दी है.
उक्त सूचियों में सांचोर, बांसवाड़ा, उदयपुर, करौली, जालोर जिले से सर्वाधिक अभ्यर्थी है. अजमेर-1, अलवर-12, बालोतरा-8, बांसवाड़ा-99, बाड़मेर-16, ब्यावर-1, भरतपुर-11, भीलवाड़ा-3, बीकानेर-9, बूंदी-1, चित्तौड़गढ़-6, चूरू-2, दौसा-16, डीडवाना कुचामन-5, धौलपुर-1, डूंगरपुर-31, फलौदी-3, गंगापुरसिटी-1, हनुमानगढ़-1, जयपुर-12, जयपुर ग्रामीण-15, जैसलमेर-1, जालोर-27 झुंझुनूं-5, जोधपुर-9, जोधपुर ग्रामीण-13, करौली-28, कोटपूतली- बहरोड़-5, नागौर-6, पाली-1, प्रतापगढ़-2, सांचौर-129, सवाई माधोपुर-8, सीकर-5, श्रीगंगानगर-2, टोंक-3 और उदयपुर से 60 अभ्यर्थी हैं.
#Ajmer: राजस्थान लोक सेवा आयोग से खबर
— First India News (@1stIndiaNews) March 15, 2024
आयोग ने एडीजी-एसओजी सहित समस्त कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेजी 557 संदिग्ध अभ्यर्थियों की सूची...#RPSC #RajasthanWithFirstIndia @RPSC1 @shubhamjain8824 pic.twitter.com/juFl7njdib