राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी, दालों की हो चुकी अब तक 5 प्रतिशत बुवाई

राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी, दालों की हो चुकी अब तक 5 प्रतिशत बुवाई

जयपुर: राजस्थान में रबी बुवाई का आंकड़ा जारी किया गया है. कृषि विभाग ने 15 अक्टूबर तक का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में लक्ष्य के मुकाबले अब तक 7 प्रतिशत बुवाई हुई है. गेहूं और जौ की एक प्रतिशत बुवाई भी नहीं हुई है. दालों की अब तक 5 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. 

तिलहन की अब तक 19 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. सरसों की अब तक 20 प्रतिशत बुवाई हो चुकी है. रबी का लक्ष्य एक करोड़ 20 लाख 15 हजार हेक्टेयर रखा गया है. लक्ष्य के मुकाबले अब तक 858.509 हेक्टेयर बुवाई हुई है.