राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज

जयपुर : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है. पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश दर्ज हुई है. गुरुवार को सबसे अधिक जालोर में 100 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है.

आगामी 4-5 दिनों में पूर्वी राजस्थान के 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कोटा, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर संभाग में अलर्ट जारी किया है.  जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश का अलर्ट है. 

पश्चिमी राजस्थान के ऊपर बना एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन हुआ है. और बीकानेर से होकर मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है.