जयपुर: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2024 का आज दूसरा दिन है. सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय की परीक्षा होगी. जयपुर में 91 हजार 68 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.
233 परीक्षा केन्द्रों पर 11 हजार 500 से अधिक सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम राजेश जाखड़ को बनाया कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है. मोबाइल नंबर- 9414674073 पर अभ्यर्थी संपर्क कर सकेगें. नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 0141-2209910 भी जारी किया गया है