राजस्थान में जाता मानसून बरसा रहा मेहर, 6 स्थान पर 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज... जयपुर में रहा जोर

राजस्थान में जाता मानसून बरसा रहा मेहर, 6 स्थान पर 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज... जयपुर में रहा जोर

जयपुरः राजस्थान में मानसून की विदाई ने तर कर दिया है. प्रदेश में जाता मानसून मेहर बरसा रहा है. और कई जिलों में बारिश देखने को मिली है. इसी बीच जल संसाधन विभाग ने 24 घंटे के दौरान बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में 6 स्थान पर 1 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. 

जिसमें जयपुर जिले में बारिश का जोर रहा. जयपुर जिले के दूदू 45 MM, जोबनेर में 35 और जालसू में 28 MM बारिश दर्ज की गई है. नागौर की मेड़ता सिटी में 38 MM बारिश दर्ज की गई. प्रदेश में 41 स्थान पर बारिश दर्ज की गई.