जयपुरः राजस्थान रोडवेज के लिए इस बार का रक्षाबंधन पर्व शानदार रहा है, यात्रीभार, आय और महिला यात्रियों की संख्या तीनों में ही पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए, इस त्योहारी सीजन में रोडवेज को रिकॉर्ड आय हुई है.
पहली बार सरकार ने इस रक्षाबंधन पर महिलाओं को पहली बार 2 दिन की मुफ्त यात्रा की सौगात दी थी पहले यह सुविधा सिर्फ एक दिन के लिए मिलती थी, महिलाओं ने इस सुविधा का भरपूर फायदा उठाया है 9और 10 अगस्त को 14 लाख से अधिक महिलाओं ने रोडवेज बसों में यात्रा की है जो अभी तक की सर्वाधिक संख्या है, वहीं कुल यात्रीभार में भी 94फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है , रक्षाबंधन त्योहार पर तीन दिनों (9 से 11 अगस्त) में रोडवेज की औसत दैनिक आय 10 करोड़ रुपये रही, जिससे कुल 30.1 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है महिलाओं के लिए 9 और 10 अगस्त को दी गई मुफ्त यात्रा योजना ने रिकॉर्ड तोड़ प्रतिक्रिया पाई है इन दो दिनों में 14 लाख से अधिक महिलाओं ने बसों में सफर किया. जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा जैसे बड़े शहरों से लेकर ग्रामीण रूटों तक, हर जगह बसों में भारी भीड़ देखने को मिली. बावजूद इसके, रोडवेज प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त बसें उपलब्ध कराईं और संचालन में कहीं कोई कमी नहीं आने दी.
पहली बार राखी पर महिलाओं को दो दिन की मुफ्त यात्रा सुविधा दी गई थी. यात्रियों, खासकर महिला यात्रियों ने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि इससे उन्हें अपने मायके आने-जाने में बड़ी राहत मिली. रोडवेज अधिकारियों का कहना है कि पीक सीजन में बढ़े यात्रीभार को संभालने के लिए समय रहते अतिरिक्त बसें चलाई गईं और प्रमुख रूटों पर संचालन को प्राथमिकता दी गई. बस अड्डों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की गई, टिकट खिड़कियों और सूचना केंद्रों पर भीड़ प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए गए. इस बार की सफलता से यह साफ है कि समय पर योजना, संसाधनों का बेहतर प्रबंधन और यात्री सुविधा पर फोकस के साथ रोडवेज अपने वित्तीय और सेवा लक्ष्यों को साथ-साथ हासिल कर सकती है.