अब सरकारी स्कूलों के 14 लाख बच्चों को मिलेंगे 800 रुपए ! राशि DBT के माध्यम से बैंक खातों में होगी जमा

अब सरकारी स्कूलों के 14 लाख बच्चों को मिलेंगे 800 रुपए ! राशि DBT के माध्यम से बैंक खातों में होगी जमा

जयपुरः अब सरकारी स्कूलों के 14 लाख बच्चों को 800 रुपए मिलेंगे. 14 लाख बच्चों को 800 रुपए का यूनिफॉर्म का पैकेज मिलेगा. कक्षा-1 से 8 तक के विद्यार्थियों और कक्षा-9 से 12 तक की छात्राओं को यूनिफॉर्म मिलेगी. सिलाई सहित व स्कूल बैग खरीदने के लिए 800 रुपए प्रति विद्यार्थी देने का निर्णय लिया गया. 

राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से विद्यार्थियों के बैंक खातों में जमा होगी. योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आत्मसम्मान से शिक्षा से जोड़ना है. कुल 70 लाख पात्र विद्यार्थियों में से 14 लाख विद्यार्थियों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच पाई थी. 

विद्यार्थी का बैंक खाता जनाधार से लिंक और अधिप्रमाणित होना जरूरी है शिक्षा विभाग ने शत-प्रतिशत जनाधार प्रमाणन के निर्देश दिए है.