राजस्थान में दूसरे चरण की बारिश ने पकड़ी रफ्तार, जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

राजस्थान में दूसरे चरण की बारिश ने पकड़ी रफ्तार, जल संसाधन विभाग ने जारी किया आंकड़ा

जयपुर : राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश में दूसरे चरण की बारिश ने रफ्तार पकड़ ली है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. पिछले 24 घंटे के दौरान (सुबह 8.30 बजे तक) बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. 

प्रदेश में जयपुर में अति भारी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में 17 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज हुई है. जयपुर शहर में 5 इंच (128 MM) बारिश दर्ज हुई है. बारां की भंवरगढ़ कॉलोनी में 122 और अटरू में 109 MM बारिश दर्ज हुई है. जयपुर एयरपोर्ट पर 75.5 MM बारिश दर्ज हुई. बारां और जयपुर में बारिश का जोर रहा. प्रदेश में 114 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई, 43 बांधों में पानी की आवक हुई है.

वहीं मौसम विभाग के अनुसार UP, MP और पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इससे राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश हो रही है. आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज पूर्वी राजस्थान में भारी, अतिभारी और कहीं-कहीं अत्य भारी बारिश की प्रबल संभावना है.