जयपुर : राजस्थान में वाणिज्यिक कर विभाग-SGST की छापेमारी हो रही है. विश्वस्त सूत्रों ने अहम जानकारी दी है. राज्य के कई संभाग और बड़े शहरों में कार्रवाई हो रही है. जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर में छापेमारी की सूचना है.
दिवाली पर माल की अवैध आपूर्ति पर नियंत्रण के लिए कार्रवाई हो रही है. कई बड़ी ट्रांसपोर्ट कंपनियों के गोदामों पर छापे मारे गए हैं. छापेमारी में माल और उपलब्ध दस्तावेज का विश्लेषण हो रहा है. अनेक स्थानों पर कच्ची पर्चियां मिली हैं. अवकाश के बावजूद गोपनीय ढंग से कल से अचानक छापेमारी शुरू की.
आज सुबह फिर कुछ चिन्हित गोदामों की जांच के लिए अधिकारी पहुंचे हैं. बिना दस्तावेज माल का परिवहन कर वाहन भी अधिकारियों के कब्जे में रहे है. वाणिज्यिक कर आयुक्त कुमार पाल गौतम ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि छापेमारी में अधिकारियों को अनेक शहरों में बड़ी सफलता मिली है. जीएसटी चोरी के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.