जयपुरः पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उप निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा — यानी PET के अंक निर्धारण के मापदंड जारी कर दिए गए हैं.
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार पुलिस उप निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा PET परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. अभ्यर्थियों को पास होने के लिए न्यूनतम 50 अंक लाने जरूरी होंगे, पुलिस मुख्यालय ने PET में शारीरिक परीक्षा में हर इवेंट के लिए नंबर तय किए हैं
अब जानते हैं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तय मानदंड:
100 मीटर दौड़ में —
14 सेकंड में पूरी करने पर 40 अंक मिलेंगे.
15 सेकंड में 25 अंक.
16 सेकंड में 15 अंक.
और 16 सेकंड से ज्यादा होने पर कोई अंक नहीं मिलेगा.
लंबी कूद में —
15 फीट या उससे अधिक पर 30 अंक.
14 फीट पर 20 अंक.
13 फीट पर 10 अंक.
13 फीट से कम पर 0 अंक.
चिन-अप —
7 चिन-अप पर 30 अंक.
6 चिन-अप पर 20 अंक.
5 चिन-अप पर 10 अंक.
5 से कम करने पर कोई अंक नहीं.
DGP राजीव शर्मा की ओर से जारी आदेशों में एक्स सर्विस मेन और महिला अभ्यर्थियों के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा में नए सिरे से अंकों का निर्धारण किया है, भविष्य में इन अंकों के आधार पर ही PET में चयन किया जाएगा, आदेशों की कॉपी सभी SP और IG के साथ ही RPSC को भी भेजी गई है
एक्स सर्विस मेन के लिए
100 मीटर दौड़ —
17 सेकंड में 40 अंक.
18 सेकंड में 25 अंक.
19 सेकंड में 15 अंक.
19 सेकंड से ज्यादा पर 0 अंक.
लंबी कूद —
13 फीट या उससे अधिक पर 30 अंक.
12 फीट पर 20 अंक.
11 फीट पर 10 अंक.
11 फीट से कम पर 0 अंक.
चिन-अप —
5 चिन-अप पर 30 अंक.
4 चिन-अप पर 20 अंक.
3 चिन-अप पर 10 अंक.
3 से कम पर कोई अंक नहीं.
महिला अभ्यर्थियों के लिए भी अलग मानक जारी किए गए हैं:
100 मीटर दौड़ —
17 सेकंड में 40 अंक.
18 सेकंड में 25 अंक.
19 सेकंड में 15 अंक.
19 सेकंड से अधिक होने पर 0 अंक.
लंबी कूद —
10 फीट या उससे अधिक पर 30 अंक.
9 फीट पर 20 अंक.
8 फीट पर 10 अंक.
8 फीट से कम पर 0 अंक.
गोला फेंक (4 किलो का गोला) —
16 फीट पर 30 अंक.
15 फीट पर 20 अंक.
14 फीट पर 10 अंक.
14 फीट से कम पर कोई अंक नहीं