जयपुर: राजस्थान में गुलाबी ठंडक का अहसास होने लगा. उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सर्दी का अहसास होने लग गया है. श्रीगंगानगर में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कम होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई.
मौसम विभाग ने कल भी घना कोहरा छाने की आशंका जताई. हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और चूरू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया. 17नवंबर के बाद राजस्थान में सर्दी तेज होने की संभावना जताई. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के एरिया में बारिश के साथ बर्फबारी हुई.
#Jaipur: प्रदेश में होने लगा गुलाबी ठंडक का अहसास
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2024
उत्तर भारत में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से सर्दी का अहसास, श्रीगंगानगर में लगातार दूसरे दिन छाया रहा घना कोहरा...#WeatherUpdate #Fog #RajasthanWithFirstIndia @TonkZiya pic.twitter.com/oPLyHoh73R
इस सिस्टम के प्रभाव से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा. राजस्थान में भी पिछले दो दिन से देखने को कोहरा मिल रहा है. आज माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. इस सीजन में पहली बार किसी शहर का तापमान 5 डिग्री पहुंचा.