मरुधरा में अब 'नो ऑफ सीजन, ट्यूरिज्म ऑल सीजन' , 1 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की हो चुकी है शुरुआत

मरुधरा में अब 'नो ऑफ सीजन, ट्यूरिज्म ऑल सीजन' , 1 अक्टूबर से नए पर्यटन सत्र की हो चुकी है शुरुआत

जयपुर : मरुधरा में अब 'नो ऑफ सीजन, ट्यूरिज्म ऑल सीजन'.  1 अक्टूबर से आधिकारिक तौर पर नए पर्यटन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सर्दियों में हर महीने 3 करोड़ पर्यटकों के आगमन का लक्ष्य है. अगले वर्ष मार्च तक पर्यटकों की भरमार रहेगी. अब क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर के पर्यटकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है.

प्रमुख पर्यटन स्थलों के आसपास होटलों की  एडवांस बुकिंग हो रही है. जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, रणथंभौर, माउंट आबू, उदयपुर सर्वाधिक पसंदीदा शहर है. होटल, रिजॉर्ट बुक, टैरिफ में भी वृद्धि, नए इवेंट्स की श्रृंखलाएं तैयार है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर विशेष पैकेज तैयार हैं. ट्रैवल इंडस्ट्री को सर्दियों के 3 महीनों में 5 हजार करोड़ के व्यवसाय की उम्मीद है. विदेशी पर्यटकों की बुकिंग में भी 200 फीसदी तक का इजाफा हुआ है.

प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का गोल्डन टाइम:
राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का गोल्डन टाइम है. अगले महीने तक के लिए लगभग सभी जंगल सफारी फुल हो गई हैं. रणथंभौर की एडवांस बुकिंग, सभी छोटे-बड़े होटल बुक हैं. झालाना लेपर्ड सफारी के लिए भी बुकिंग की मारामारी चल रही है. सरिस्का, आमागढ़, जवाई, कुंभलगढ़ भी डिमांड में है. टाइगर और लेपर्ड रिजर्व के आसपास के सभी होटल भी हाउस फुल है. क्रिसमस और न्यू ईयर के साथ ही जनवरी अंत तक के लिए एडवांस बुकिंग है. होटल संचालकों ने भी टैरिफ में 20 से 50 फीसदी तक वृद्धि की है.

ट्रैवल ट्रेड में उत्साह, होटल और रिसॉर्ट्स में भारी बुकिंग:
राजस्थान में 22 दिसंबर से 5 जनवरी तक ‘फेबुलस फोर्टनाइट’ का आगाज़ होगा. जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर, माउंट आबू हॉट टूरिस्ट डेस्टिनेशन हैं. घरेलू पर्यटकों की संख्या में 18–20 प्रतिशत तक अनुमानित वृद्धि होगी. विदेशी पर्यटक आगमन में पिछले वर्ष से 8–10 प्रतिशत की मामूली गिरावट है. ट्रैवल ट्रेड में उत्साह, होटल और रिसॉर्ट्स में भारी बुकिंग है. पर्यटन विभाग की मॉनिटरिंग में सभी प्रमुख सर्किट सक्रिय है.