राजस्थान में आज से फिर पलटेगा मौसम, मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में बारिश और ओले गिरने की दी चेतावनी

राजस्थान में आज से फिर पलटेगा मौसम, मौसम विभाग ने अधिकतर जिलों में बारिश और ओले गिरने की दी चेतावनी

जयपुर : आज से फिर मौसम पलटेगा. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अधिकतर जिलों में बारिश और ओले गिरने की दी चेतावनी दी है. 13 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे, धूप खिलने से थोड़ी राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा.  

इसके असर से दिन-रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी में बारिश की संभावना है. 11 जनवरी को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है. इसी के साथ घना कोहरा भी छाएगा.

धौलपुर एक बार फिर कोहरे के आगोश में लिपटा : 
धौलपुर एक बार फिर कोहरे के आगोश में लिपटा हुआ है. 2 दिन की तेज धूप के बाद आज फिर घना कोहरा छाया हुआ है. धौलपुर में आज सुबह से ही तेज सर्दी का दौर जारी है. लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.