राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक से बदला मौसम, अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिरने से बढ़ी ठंडक

राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक से बदला मौसम, अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिरने से बढ़ी ठंडक

जयपुरः प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के बाद अचानक से मौसम बदल गया है. कई शहरों में अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक नीचे गिरने से ठंडक बढ़ी है. अलवर, सीकर, पिलानी, चूरू में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे पहुंचा है. रात का तापमान भी गिरकर 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. 

वहीं 28 फरवरी और एक मार्च को हुई ओलावृष्टि-बारिश से फसलों को नुकसान हुआ. श्रीगंगानगर, चूरू, कोटपूतली-बहरोड़, बीकानेर, अलवर में ज्यादा नुकसान का अंदेशा है. अगले दो दिन राज्य में ड्राय रहेगा मौसम, तापमान में खास बदलाव नहीं आएगा. 5 मार्च से उत्तरी हवा चलने से तापमान फिर से गिरेगा, सुबह-शाम की ठंड बढ़ेगी. 

शेखावाटी क्षेत्र में शनिवार अलसुबह तक रुक-रुककर होती रही बारिश ने रिकॉर्ड बनाया. चूरू में कुल 28.2MM बारिश हुई, जो पिछले 10 साल में एक दिन में बारिश का रिकॉर्ड है. फरवरी-मार्च महीने में 10 साल में  कभी भी एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई. 

Advertisement