जयपुर: राजस्थान में सीजन की सोमवार को हुई पहली मावठ से तापमान गिरावट आई है. राजस्थान के कई शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंचा. जयपुर, अलवर, सीकर,जोधपुर में सुबह घना कोहरा छाया रहा. सिरोही में माउंट आबू की वादियों और शेखावाटी में सर्दी के तीखे तेवर रहे. 26 दिसंबर से फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 9 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 27 दिसंबर को जयपुर सहित 27जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर की रात से मौसम बदला था. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर प्रदेश के विभिन्न जिलों में देखने को मिला.
प्रदेश में मावठ और शीतलहर ने सर्दी बढ़ाई:
आपको बता दें कि प्रदेश में मावठ और शीतलहर ने सर्दी बढ़ाई है. कल सीजन की पहली मावठ से गिरा दिन का तापमान गिरा. बारिश के बाद दिन में चल रही शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ाई. शहरों में 10 डिग्री सेल्सियस तक दिन का अधिकतम तापमान गिरा. श्रीगंगानगर, चूरू, पिलानी में 17 डिग्री से भी कम अधिकतम तापमान रहा.
18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट:
आज राज्य के 18 जिलों में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया. 26-27 दिसंबर से एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है. वहीं बादल छाने और उत्तरी हवाओं का असर धीमा पड़ने से रात का पारा बढ़ा. कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान चढ़कर डबल डिजिट में आ गया. सिरोही के आबूरोड के अर्बुदांचल में शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ. अलसुबह वातावरण में धुंध की चादर छाई. ठंड के चलते लोगों की कंपकंपी छूट रही है. सर्दी से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है.