नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से एक बार फिर बदलेगा मौसम, 22 जिलों में आज कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना

नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से एक बार फिर बदलेगा मौसम, 22 जिलों में आज कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना

जयपुर : नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से एक बाऱ फिर मौसम बदलेगा. 22 जिलों में आज कोहरा छाने और दिन में हल्की धुंध-बादल छाने की संभावना है. सिस्टम के प्रभाव के चलते अगले 2 दिन प्रदेशभर में घने बादल छाएंगे.  हनुमानगढ़, पाली, सिरोही को छोड़कर कल सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया. कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया.

पिछले दिनों हुई बारिश के बाद राजस्थान में रात के बाद अब दिन भी ठंडा होने लगा है. बीकानेर, चूरू, माउंट आबू, श्रीगंगानगर में सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरा पारा है. दिनभर धुंध, हल्का कोहरा छाने और ठंडी हवा चलने से कल पूरे दिन तेज सर्दी रही. 3.8 डिग्री के साथ कल हिल स्टेशन माउंट आबू में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ. सिरोही में 5.6, सीकर में 8.5, चूरू में 9.5, बीकानेर में 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.

झुंझुनूं में छाया घना कोहरा:
झुंझुनूं में आज घना कोहरा छाया जिसकी वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई. 20 मीटर दृश्यता के चलते वाहन चालक को सड़कों पर भारी परेशानी हो रही है. अधिकतम तापमान 18 डिग्री, वहीं न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री दर्ज किया गया. उत्तर से ठंडी हवाओं के झोंके अभी भी जारी हैं.

जोधपुर सर्दी का सितम आज भी बरकरार:
जोधपुर में सर्दी का सितम आज भी बरकरार है. लगातार सर्दी बढ़ने से लोग परेशान हो रहे हैं. आज सूर्यनगरी कोहरे से लिपटी नजर आई. सर्दी से बचाव के लोग जतन कर रहे है. अलाव तापकर सर्दी से बचाव के जतन कर रहे हैं. अचानक सर्दी बढ़ने से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. 

पाली के गोड़वाड़ में बढ़ी ठिठुरन:
पाली के गोड़वाड़ में ठिठुरन काफी ज्यादा बढ़ गई है. अलसुबह सड़कों पर  सन्नाटा छाया रहा. कोहरे की वजह से हेडलाइट के सहारे वाहन चालक गाड़ी चलाते हुए नजर आए. वहीं ग्रामीण भी घरों में दुबके नजर आए. लोग गर्म पेय व कपड़ों के साथ अलाव का सहारा ले रहे हैं. तापमान में गिरावट से मौसम में ठंडक घुल गई है. 

जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में छाया घना कोहरा:
जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ है. क्षेत्र में घना कोहरा छाने से सर्दी में इजाफा हो रहा है. सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म वस्त्रों व अलाव का  सहारा ले रहे हैं. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम हुई है. वाहन चालक हैडलाइट जलाकर चलने को मजबूर हैं. लेकिन ये कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

कोहरे के आगोश में झीलों का शहर उदयपुर:
इन दिनों झीलों का शहर उदयपुर कोहरे के आगोश में है. मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों पर घना कोहरा छाया हुआ है. नेशनल हाइवे 48 पर भी घना कोहरा छाया हुआ है. जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हुई है. वहीं उदयपुर-बांसवाड़ा मेगा हाइवे, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे व जयपुर-उदयपुर मार्ग पर भी कोहरा छाया हुआ है. सर्द हवाओं ने भी उदयपुर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों को ठिठुराया गै. ऐसे में पारा और भी गिरने की संभावना जताई जा रही है.

फतेहपुर शेखावाटी में घने कोहरे के कारण वाहनों के लगे ब्रेक:
फतेहपुर शेखावाटी में घने कोहरे के कारण वाहनों के ब्रेक लग गए हैं. आज फतेहपुर शेखावाटी का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री दर्ज हुआ है. पश्चिम विक्षोभ के असर से छाए बादलों के साथ शीतलहर चल रही है. सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.