जोधपुर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल में हुए ऐतिहासिक निर्णयों और विकास कार्यों को आमजन से रूबरू कराने के लिए चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों और आयोजनों के बीच जोधपुर,अहमदाबाद, लखनऊ और गोरखपुर के बीच तेज गति से चलकर कम समय में सफर पूरा करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का विधिवत रूप से लोकार्पण वर्चुअल रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.
देश के तीन राज्यों के सांस्कृतिक,ऐतिहासिक और आध्यात्मिक विरासत को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को वसूली जुड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे और जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा राज्यसभा सदस्य राजेंद्र गहलोत के सानिध्य में विधिवत रूप से समारोह का आयोजन होगा. उसके बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार होकर रवाना होंगे.
आयोजन को लेकर दिया पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयारियां पूरी कर ली गई है. रेलवे स्टेशन के बाहर से लेकर अंदर तक महत्वपूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप देने के साथ उत्तर पश्चिम रेलवे स्काउट गाइड सेंटर की बालक और बालिकाओं ने वंदे भारत एक्सप्रेस लोकार्पण कार्यक्रम को खूबसूरत बनाने के लिए बैंड वादन के साथ-साथ देशभक्ति गीतों पर विशेष प्रस्तुति भी तैयार की है.