जयपुर: वैश्विक महामारी कोरोना (Covid 19 Cases) के संक्रमण से हमारा राजस्थान अब 'फ्री' होता जा रहा है. आखिरकार 1200 दिन बाद यह 'शुभ घड़ी' आई है ! जयपुर के अलावा शेष 32 जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. राजधानी जयपुर में भी कोविड का महज एक एक्टिव केस है. संभवत: ये मरीज भी आज-कल में कोविड फ्री हो जाएगा.
राजस्थान में दो मार्च 2020 को कोविड का पहला केस सामने आया था. पहले वेव में 21 फरवरी 2021 को न्यूनतम एक्टिव मरीज 1195 रहे थे. दूसरी वेव में 25 अक्टूबर 2021 को न्यूनतम एक्टिव मरीज 17 रहे थे. तीसरी वेव में 12 अप्रैल 2022 को न्यूनतम एक्टिव 72 मरीज रहे थे. लेकिन अब पहली बार ऐसा मौका आया, जब राजस्थान कोविड फ्री होगा.