प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन 2025, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- सरकार सोलर ऊर्जा पर काम कर रही, PM कुसुम योजना में राजस्थान देशभर में उभरा

जयपुरः JECC में आज प्रवासी राजस्थानी दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सोलर ऊर्जा पर काम कर रही है. पीएम मोदी देश के किसानों सशक्त बनाने का काम कर रहे है. सरकार सोलर परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है. कुसुम योजना से किसान लाभांवित हो रहे है. 22 जिलों में हम किसानों को दिन में बिजली दे रहे है. 

PM कुसुम योजना में राजस्थान देशभर में उभरा है.  राजस्थान में कृषि फीडर के तहत दिन में भरपूर बिजली मिल रही है. हमारा किसान अन्नदाता के साथ ऊर्जा दाता भी बन रहा है. PM सूर्य घर योजना में राजस्थान 5वें नंबर पर है. राजस्थान अन्य देशों को ऊर्जा भी देगा और मजबूत भी होगा. 

PM कुसुम योजना - ए में राजस्थान देश में पहले स्थान परः
देश की सोलर कैपिटल के रूप में राजस्थान की पहचान बन रही है. ऊर्जा क्षेत्र में किए गए कार्यों की जानकारी दी. PM कुसुम योजना से किसान अब अन्नदाता के साथ ऊर्ज़ादाता भी बना है. राज्य के 22 जिलों में किसान को दिन में बिजली देने की योजना पर काम शुरू हो गया है. PM कुसुम योजना - ए में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है.  प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025 में तकनीकी सत्रों का आयोजन हो रहा है. कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी मौजूद है.