सीकर : रैवासा धाम में आज राघवाचार्य महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में राजेंद्र दास महाराज की चादरपोशी होगी. मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज से राघवाचार्य महाराज का 1982 से ही आध्यात्मिक और सनातन जुड़ाव था.
10 वर्ष पूर्व प्रथम हार्ट अटैक के बाद ही राघवाचार्य महाराज ने राजेंद्र दास महाराज को उत्तराधिकारी के रूप में वसीयत में लिख दिया था. राघवाचार्य के निधन के बाद राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने रैवासा सरपंच की मौजूदगी में वसीयत पढ़ी थी.
आज राजेंद्र दास महाराज के चादरपोशी कार्यक्रम में देश भर से संत आ रहे हैं. रैवासा धाम मन्दिर के नजदीक क्षेत्र में तीन बड़े डोम लगाए गए हैं. चादर पोशी कार्यक्रम सुबह 11.15 बजे से लगभग तीन घंटे चलेगा. सीएम भजनलाल शर्मा के भी चादरपोशी कार्यक्रम में आने का प्रस्तावित है.
#Sikar: रैवासा धाम में आज राघवाचार्य महाराज के उत्तराधिकारी के रूप में राजेंद्र दास महाराज की चादरपोशी
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2024
मूलक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज से राघवाचार्य महाराज का 1982 से ही था आध्यात्मिक और सनातन जुड़ाव...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/1RljbqOAZH