रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का किया उद्घाटन, वीर सैनिकों को युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शौर्य स्थल का किया उद्घाटन, वीर सैनिकों को युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां चीर बाग में उत्तराखंड के शहीद जवानों को समर्पित युद्ध स्मारक ‘शौर्य स्थल’ का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान के साथ रक्षा मंत्री ने राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए राज्य के वीर सैनिकों को युद्ध स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे:
इस अवसर पर परियोजना की शुरुआत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय, और टिहरी से सांसद राज्य लक्ष्मी शाह तथा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी उपस्थित थे. युद्ध स्मारक में सात स्तंभ हैं जिन पर उत्तराखंड के 1,400 शहीदों के नाम अंकित हैं. भूतपूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर सशस्त्र बलों, पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तथा राष्ट्र आज उनकी वजह से गर्व के साथ खड़ा हो सकता है.

सिंह ने कहा कि देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में आपका योगदान बहुत बड़ा है. हम आज आपकी वजह से गर्व के साथ खड़े हो सकते हैं. आपकी वीरता की प्रशंसा के लिए शब्द पर्याप्त नहीं हैं. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में बात नहीं करना चाहते क्योंकि यह सरकार का सबसे महत्वपूर्ण कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि पूरा देश युद्ध नायकों के प्रति आभार व्यक्त करता है. सोर्स-भाषा