जयपुर : वायुसेना के विशेष विमान से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर पहुंच गए हैं. स्टेट हैंगर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का जोरदार स्वागत हुआ. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री मदन दिलावर, भाजपा सांसद मंजू शर्मा, राजेंद्र राठौड़, भाजपा प्रवक्ता अटल खंडेलवाल ने उनका स्वागत किया.
स्टेट हैंगर के बाहर बड़ी संख्या में समर्थकों ने स्वागत किया. बता दें कि राजनाथ सिंह जयपुर में नव स्थापित सैनिक स्कूल का उद्घाटन करेंगे. सीकर रोड स्थित यह स्कूल भवानी निकेतन शिक्षा समिति द्वारा संचालित होगा.
PM मोदी की मंशा के अनुरूप देश में 100 नए सैनिक स्कूल की शुरुआत होनी है. स्वयंसेवी संगठनों के साथ भागीदारी से ये सैनिक स्कूल शुरू किए जाएंगे. इसी कड़ी में भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ सैनिक स्कूल की शुरुआत की जा रही है.
#Jaipur: वायुसेना के विशेष विमान से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे जयपुर
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
स्टेट हैंगर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हुआ जोरदार स्वागत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, डिप्टी सीएम दीया कुमारी...#RajasthanWithFirstIndia @rajnathsingh @KumariDiya @madanrrathore @BJP4Rajasthan… pic.twitter.com/MbfiZ3HAyi