बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर जिले से बड़ी खबर मिल रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा है. बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश और SP तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई हुई है.
#Bikaner: पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) March 19, 2023
हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ा, बीकानेर रेंज IG ओमप्रकाश और SP तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई, 314 वारंटी इस महीने...@Bikaner_Police @IgpBikaner pic.twitter.com/PlDDZql6LY
314 वारंटी इस महीने में अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं. 53 मामले में अब तक 49 हथियार बरामद किए गए. 240 थाना इलाकों में रेड की गई. आनंदपाल गैंग के राजू सिंह को गिरफ्तार किया गया. राजू सिंह से 6 राइफल, 44 बुलेट और बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई गाड़ियां और हथियार बरामद किए है.
रोहित के करीबी हरिओम रामावत को भी दबोचा है. सोशल मीडिया पर गैंग का महिमामंडन करने वालों को भी दबोचा है. SP हरिशंकर, ASP सुनील कुमार ने खुद फील्ड में मोर्चा संभाला. जिले में 95 जगह रेड दी गई. आनंदपाल ने ही राजू सिंह को यह सभी हथियार दिए थे.