जयपुर: कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की तबीयत नासाज हो गई. ब्रेन हेमरेज कारण बताया जा रहा है. इलाज के लिए जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. डूडी अभी कोमा में है. हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलम हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि तबीयत क्रिटिकल होने की वजह से ऑपरेशन करना पड़ेगा. रामेश्वर डूडी अभी वेंटिलेटर पर हैं. ऑपरेशन के बाद ही पता चल सकेगा. पोस्ट कोविड के बाद स्थिति नाजुक हो चुकी है. पता नहीं कब किसको क्या हो जाए.
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी की तबीयत नासाज
— First India News (@1stIndiaNews) August 27, 2023
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'तबीयत क्रिटिकल होने की वजह से ऑपरेशन करना पड़ेगा, अभी वेंटिलेटर पर हैं रामेश्वर डूडी, ऑपरेशन के बाद ही पता चल सकेगा...#RajasthanWithFirstIndia #Jaipur @RameshwarDudi @ashokgehlot51 @INCRajasthan pic.twitter.com/Ps5t0yVoes
CM गहलोत के निर्देश पर SMS हॉस्पिटल की एक टीम गठित की गई. मुख्यमंत्री गहलोत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें वेंटिलेंटर पर लिया गया है. चिकित्सकों की ये टीम ऑपरेशन करेगी.मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देश पर SMS से चिकित्सकों की टीम पहुंची. SMS अस्पताल अधीक्षक डॉ.अचल शर्मा, न्यूरोसर्जन के वरिष्ठ चिकित्सक रशिम कटारिया हॉस्पिटल पहुंचे.
वेंटिलेटर पर उपचारत डूडी के पैरामीटर की जांच कर रहे है. कुछ देर में सर्जरी को लेकर प्लान किया जाएगा. सुबह अचानक घर पर अचैत होकर रामेश्वर डूडी गिर गए थे. अचैत अवस्था में ही आनन-फानन में मंगलम हॉस्पिटल लगाया गया था. CM गहलोत के साथ रामलाल जाट, महेन्द्र गहलोत भी हॉस्पिटल में मौजूद हैं. समर्थक और शुभचिंतक उनके स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहे.