2 दशक से सूखे पड़े रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का प्रयास, डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले- कृत्रिम बारिश से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा

2 दशक से सूखे पड़े रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का प्रयास, डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बोले- कृत्रिम बारिश से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा

जयपुर : रामगढ़ बांध में आज कृत्रिम बारिश करवाई जा रही है. 2 दशक से सूखे पड़े रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश का प्रयास किया जा रहा है. इस अवसर पर कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आज कृत्रिम बारिश होगी, रासायनिक क्रिया होगी.

इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा. ये हमारा पायलट प्रोजेक्ट है, सेंसर नेटवर्क से बादलों को टारगेट करेगा.  यहां 60 दिनों तक यह काम चलेगा, अमेरिका से भी यहां वैज्ञानिक आए हैं. पानी आने से सिंचाई बढ़ेगी, आगे बड़े ड्रोनों से भी बारिश करवाई जाएगी.

लोगों का उत्साह देखकर लगता है रामगढ़ बांध लबालब भर जाएगा. मैं इंद्रदेव से प्रार्थना करता हूं,रामगढ़ बांध में पानी आ जाए. कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने जमवाय माता के नारे लगवाए.