VIDEO: रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश कार्यक्रम की लांचिंग, देश में ड्रोन से कृत्रिम बारिश का किया गया पहला प्रयास, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: रामगढ़ बांध में ड्रोन से कृत्रिम बारिश के कार्यक्रम की लांचिंग की गई. कृषि मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा ने ड्रोन की पूजा अर्चना कर लांचिंग की. बांध पर पहले दो प्रयास में तकनीकी खामी के चलते ड्रोन उड़ान नहीं भर सका. लेकिन शाम को बांध पर फ्रिक्वेंसी सही रहते ही ड्रोन ने 400 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी. बांध अगले दो माह तक कैसे होगा कृत्रिम बारिश का प्रयास और ड्रोन कितनी ऊंचाई तक जा सकेगा.

देशभर में रामगढ़ बांध पहला बांध होगा, जहां ड्रोन से कृत्रिम बारिश का प्रयास शुरू किया गया है. लांचिंग कार्यक्रम के दौरान बांध ने 400 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी, लेकिन बादल उससे अधिक ऊंचाई पर थे. कार्यक्रम में डा. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि रामगढ़ बांध में पानी जरूर आएगा और देश व दुनिया देखेगी ड्रोन से कृत्रिम बारिश कैसे होती है. किरोड़ी मीणा ने कहा कि अभी डीजीसीए ने ड्रोन को फुल हाइट पर उड़ाने की इजाजत नहीं दी है, लेकिन सप्ताहभर के भीतर यह इजाजत मिल जाएगी और उसके बाद ड्रोन 15 हजार मीटर की ऊंचाई तक जा सकेगा. बादलों के बीच जाने के बाद ड्रोन से कृत्रिम बारिश का नजारा भी दिखाई देगा. 

कृत्रिम बारिश के प्रयास का समाचार मिलते ही रामगढ़ बांध पर 20 साल बाद हजारों की भीड़ मौजूद रही. बांध पर ड्रोन उड़ता देखने के लिए सवेरे से ही आसपास के गांवों के लोग पहुंचे और शाम तक ड्रोन उड़ने का इंतजार करते रहे. हालाकि दोपहर में ड्रोन उड़ाने के प्रयास के दौरान बेकाबू भीड़ पर पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा. उस दौरान ड्रोन भी तकनीकी खामी के चलते उड़ान नहीं भर सका. एक्सेल वन कंपनी कर्मचारियों ने कहा कि अत्यधिक भीड़ ड्रोन से समीप आने से तकनीकी खराबी हो रही है. लेकिन ज्यों कि भीड़ कम हुई ड्रोन आसमान में पहुंच गया. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि आगामी दिनों में प्रयास सफल रहेगा और बांध में पानी की आवक भी होगी.