जयपुर : रामगढ़ बांध पर कृत्रिम बारिश का एक बार फिर ट्रायल हो सकता है. एक सितंबर को कृत्रिम बारिश के लिए ट्रायल हो सकता है. DGCA ने 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ाने की अनुमति दी है. अब ATC से NOC मिलने का इंतजार किया जा रहा है.
10 हजार फीट की इजाजत मिलने से बांध में कृत्रिम बारिश की उम्मीद है. विधायक महेंद्र पाल मीणा सहित ग्रामीणों ने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि रामगढ़ बांध क्षेत्र में कृत्रिम वर्षा परियोजना के सफल क्रियान्वयन हेतु एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है.
नियत साफ हो और नेक इरादे हो तो ईश्वर भी आपका साथ देते हैं. वर्षा आधारित परियोजनाओं को गति देने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. बता दें कि 10 हजार फीट की इजाजत मिलने के बाद बांध से बारिश की कुछ उम्मीदें बंधी हैं.
उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने बांध पर ड्रोन की लांचिंग की थी. कृषि मंत्री ने दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी.