रामगढ़ बांध पर DGCA ने दी 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ने की इजाजत, अब ATC से NOC मिलने का किया जा रहा इंतजार

रामगढ़ बांध पर DGCA ने दी 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ने की इजाजत, अब ATC से NOC मिलने का किया जा रहा इंतजार

जयपुर : रामगढ़ बांध में कृत्रिम बारिश कराने के लिए  DGCA ने दी 10 हजार फीट की ऊंचाई तक ड्रोन उड़ने की इजाजत दे दी है. अब ATC से NOC मिलने का इंतजार किया जा रहा है. 

NOC मिलने के बाद ड्रोन उड़ने का शेड्यूल तय किया जाएगा. एक्सेल 1 कंपनी के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी है. अब तक रामगढ़ बांध पर केवल 400 फीट की हाइट तक ही ड्रोन उड़ने की इजाजत थी. 

10 हजार फीट की इजाजत मिलने के बाद बांध से बारिश की कुछ उम्मीदें बंधी हैं. उल्लेखनीय है कि कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने बांध पर ड्रोन की लांचिंग की थी.  कृषि मंत्री ने दिल्ली पहुंच कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मुलाकात की थी.