जयपुर : रामगढ़ बांध सहायक नदी के बहाव क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी का फार्म हाउस है. कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने रामगढ़ बांध पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ बांध सहायक नदी के रास्ते में रसूखदारों का अतिक्रमण है.
बहाव क्षेत्र में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बेटी सहित अन्य रसूखदारों के फार्म हाउस है. मिलीभगत से बहाव क्षेत्र में सैकड़ों रिसोर्ट व होटलों का हुआ निर्माण है. इस कृत्रिम बारिश से पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा. ये हमारा पायलट प्रोजेक्ट है,
सेंसर नेटवर्क से बादलों को टारगेट करेगा. यहां 60 दिनों तक यह काम चलेगा, अमेरिका से भी यहां वैज्ञानिक आए हैं. पानी आने से सिंचाई बढ़ेगी, आगे बड़े ड्रोनों से भी बारिश करवाई जाएगी. लोगों का उत्साह देखकर लगता है रामगढ़ बांध लबालब भर जाएगा. मैं इंद्रदेव से प्रार्थना करता हूं, रामगढ़ बांध में पानी आ जाए.
बता दें कि कृत्रिम बारिश कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे. कृषि मंत्री के संबोधन पर रामगढ़ बांध तालियों से गूंज उठा.